दुष्कर्मियों को मिले फांसी की सजा: अकलियत समाज

0
328

बक्सर खबर। समाज में घिनौनी हरकत करने वाले लोग किसी कौम या जाति के नहीं होते। ऐसे लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। यह बातें आकलित समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहीं। शहर के पूर्व वार्ड पार्षद निसार अहमद ने शनिवार को स्टेशन रोड की मस्जिद के समीप खुले मंच से मंदसौर में हुई दुष्कर्म की घटना को शर्मनाक बताया।

निसार ने कहा समाज आज नाजुक दौर से गुजर रहा है। सरकार ने दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कठोर कानून बनाएं। हमारा समाज ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को फांसी की सजा देने की वकालत करता है। लेकिन कुछ तथाकथित लोग और राजनीतिक दल ऐसी घटनाओं को मजहब और जाति से जोड़कर राजनीति करते हैं। कोई भी गुनहगार व आतंकी किसी धर्म का नहीं होता है। पत्रकार वार्ता के दौरान हाजी मोहम्मद सुल्तान, अब्दुल मजीद आलम, शशि कुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, तौकीर रजा, अमजद अली, रहमत अली, शिड्डू मियां, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद एजाज, रुस्तम अली, रिजवान, मोहम्मद शाह खान, मोहम्मद सरफराज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here