‌‌‌फटकार : एसडीओ ने दी ट्रैफिक सिस्टम सुधारने की चेतावनी

0
470

– शहर में यातायात सुगम करने के लिए दिए गए सुझाव व निर्देश
बक्सर खबर। शहर में आए दिन जाम लगता है। इसकी वजह से ट्रैफिक सिस्टम की लचर व्यवस्था है। साथ ही शहर में सड़क किनारे जहां-तहां खड़े वाहन। समस्या के निदान के लिए सोमवार को सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय में बैठक बुलाई। जिसमें ट्रैफिक इंचार्ज के अलावा इस टीम प्रतिनियुक्त सभी पुलिस वालों को तलब किया गया था। एसडीओ ने उनसे पूछा, छह मई को शहर में भयंकर जाम लगा। जबकि, पूर्व से ट्रैफिक को निर्देश जारी किया गया। बावजूद इसके लापरवाही कैसे हुई।

उन्हें निर्देश दिया। जब भी किसी त्योहार को लेकर आदेश जारी हो। बगल के औद्योगिक और मुफस्सिल थाने से संपर्क कर रुट तय कर लें। शहर में आने वाले भारी वाहनों को प्रवेश से पहले सुरक्षित स्थानों पर रोका जाए। जिन लोगों की शहर में ड्यूटी है। वे अपना कार्य ईमानदारी से करें। अक्सर वे लापरवाही करते देखे जाते हैं। जहां-तहां खड़े वाहनों को रोका जाए। सड़क किनारे लगने वाले ठेलों व रोजगार करने वालों को भी आवश्यक चेतावनी दी जाए। क्योंकि आवागमन को बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। अगर आप लोगों को भी लापरवाह पाया गया तो इसकी रिपोर्ट एसपी से की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here