बक्सर खबर : 69 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेरिटेज स्कूल बक्सर की दोनों शाखाओं में गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल के प्रेसिडेंट प्रेम कुमार पाठक निदेशक प्रदीप कुमार पाठक एवं प्राचार्या सुषमा पाठक ने देश के महान शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए सम्मिलित रूप से झंडोतोलन किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने काफी उत्साह के साथ देश भक्ति से जुड़े कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनका संदेश समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने वाले थे।
अंततः हेरीटेज स्कूल परिवार के तरफ से शिक्षको तथा स्कूल प्रबंधन के सदस्यो के द्वारा गणतंत्र के मतलब को समझाते हुए बच्चों को संस्कार एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अर्जित करके देश सेवा के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल के सचिव सह निदेशक प्रदीप कुमार पाठक ने गणतंत्र को गुणतंत्र से संरक्षित रखते हुए बच्चों को अपने संविधान के प्रति निष्ठा रखते हुए सच्चे देशभक्त बनने की अपील की। समस्त देशवासियों को इस पावन पर्व मनाने का गौरव प्राप्त करने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र – स्वेक्षा, नम्रता, रूपम, श्रेयाशी, सुरभि, दिव्या, खुशबू, शालिनी, कशिश, अनिशा, निवेदिता, सूरज, वैष्णवी, मुस्कान, अदिति, प्रतीक्षा शामिल रहे। शिक्षक कनिष्का, अकबाल ,राहुल, रोहित, समीक्षा, सुश्मिता, सुनिल, पियूष आदि ने आयोजन को सफल बनाने में काफी सहयोग किया।