आक्रोश : दुश्मन से दो-दो हाथ करने को तैयार है देश

0
264

बक्सर खबर। पुलवामा में हुए हादसे और उसके बाद जारी मुठभेड़ में मरने वाले देश के सैनिकों की संख्या बढ़ रही है। साथ ही साथ देश का खून भी खौल रहा है। पिछले चार दिन से जारी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी जिले भर में जारी है। बात रविवार की करें या आज सोमवार की। आक्रोश अभी ठंडा नहीं हुआ है।

बंद शहर की दुकानें

आज शहर के दुकानदारों और व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख एकजुटता का परिचय दिया। व्यवसायी जत्थे के रुप में सड़क पर आ गए। सबने एक ही नारा दिया। भारत माता की जय…जय। साथ ही पड़ोसी देश मुर्दाबाद के नारे भी लगे। लोगों का कहना था सरकार को इस बार कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए। हम सभी तैयार हैं।

कैंडल मार्च में शामिल डीएवी के शिक्षक

डीएवी स्कूल ने निकाला प्रदर्शन
बक्सर खबर। डीएवी स्कूल बक्सर की तरफ से रविवार की शाम शहर में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। शहीद स्मारक स्टेशन रोड से निकला जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक तक गया। सबने भारत माता की जय के नारे लगाए। इसमें युवा छात्र भी शामिल रहे। शिक्षक अजय उपाध्याय ने बताया कि हम सैनिकों की शहादत को भूल नहीं सकते। हर भारतीय का कर्तव्य है। वह अपने देश के साथ खड़ा रहे।

शहजानंद आश्रम में कैंडल जलाते युवक

स्वामी सहजानंद आश्रम में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
बक्सर खबर। चरित्रवन में स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती के आश्रम पर रविवार की शाम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। सोमेश्वर नाथ आश्रम के महंत, जयशंकर कुमार, शशी बावला समेत इस क्षेत्र के सैकड़ों युवा, किशोर कैंडल मार्च में शामिल हुए। सभी वीर जवान अमर रहें के नारे लगा रहे थे। इन युवाओं ने भारत सरकार को हर वह उचित कदम उठाने के लिए कहा। जिससे दुश्मन को माकूल जवाब दिया जा सके।

सम्राट अशोक क्लब के युवा

सम्राट अशोक क्लब ने दी श्रद्धांजलि
बक्सर खबर। सम्राट अशोक क्लब के सदस्यों ने भी रविवार को शहर में प्रदर्शन निकाल कर देश के लिए मर मिटने का संदेश दिया। इन सभी ने कवलदह स्थित शहीद स्मारक में मोमबत्तियां जलाई और दो मिनट का मौन रखा। कार्यक्रम का नेतृत्व अध्यक्ष दिनेश मौर्या कर रहे थे। इनका मार्च भगत सिंह चौक से शहीद स्मारक पहुंचा था। इस दौरान तुलसी मौर्य, श्रवन मौर्य, अंबिका मौर्य, अमित मौर्य, सर्वजीत मौर्य, सुरेन्द्र कुशवाहा, संजय, मतिउर रहमान, कपिल मुनी, शंकर मौर्य, दीपक, धर्मेन्द्र, राजेश्वर, राजू, कमलेश सिंह, सुनील यादव, पिंटु ठाकुर, योगेन्द्र चौहान, रामनिवास, पीयूष, राजेश, प्रवीण, राजकुमार, दीपक, संतोष व अमन समेत सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल रहे।
देख सकते हैं इसका वीडियो :-

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here