ग्लोबल विजडम स्कूल के बच्चों ने दिया संरक्षण का संदेश बक्सर खबर। स्थानीय इटाढ़ी रेलवे गुमटी के समीप स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विलुप्त होती गौरैया के संरक्षण के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गौरैया संरक्षण को लेकर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों ने गौरैया के लिए सुरक्षित घोंसले तैयार कर उनमें पानी और दाना रखने का संदेश दिया, ताकि गौरैया को उचित रहवास और आहार मिल सके।
कार्यक्रम में बच्चों ने संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से भी गौरैया संरक्षण का महत्व बताया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और लोगों को गौरैया के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्लोबल विजडम स्कूल की प्रधानाचार्या और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को गौरैया संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया और कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन ने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में गौरैया के लिए पानी, दाना और घोंसले की व्यवस्था करें, ताकि इस सुंदर पक्षी को विलुप्त होने से बचाया जा सके।