1857 के वीर नायक कुंवर सिंह की याद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन बक्सर खबर। शहर के फाउंडेशन स्कूल में 1857 की क्रांति के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस को बड़े ही भव्य और गरिमामयी तरीके से मनाया गया। पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत वीर शहीद कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद छात्रों ने उनके जीवन और पराक्रम पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किया, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।छात्रों की प्रस्तुति के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों से वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।
एनसीसी कैडेट्स ने पिरामिड संरचना बनाकर अनुशासन और साहस का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। कार्यक्रम में बनारपुर की मुखिया ममता देवी, बड़का गांव की मुखिया कविता देवी, खीरी पंचायत के उप मुखिया अमोद त्रिगुण, बसुधर के मुखिया अशोक राय समेत सेना के 50 से अधिक सेवानिवृत्त जवान उपस्थित रहे। मेजर डॉ पीके पांडे ने बच्चों को राष्ट्रप्रेम, कर्तव्य और अनुशासन का महत्व समझाते हुए उन्हें देश का उज्ज्वल भविष्य बताया। विद्यालय के मार्गदर्शक डॉ राजेश्वर मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता, ग्रामीण प्रतिभाओं के विकास और सामाजिक सहभागिता पर बल दिया। प्रधानाचार्य विकास ओझा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता से प्रेरणा लेने की बात कही, वहीं निदेशक प्रदीप मिश्रा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी को शौर्य दिवस की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम में एसके दुबे, एके ओझा, रामायण राय, अजय तिवारी, संजीव सिंह, राजीव पाठक, संजीत किशोर, सरोज सिंह, अमित कुमार, अनुपमा पाठक, सोनी भारती, बीरेंद्र प्रधान सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार जताया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग की उम्मीद जताई। यह आयोजन न सिर्फ इतिहास को जीवंत कर गया, बल्कि बच्चों में नेतृत्व, साहस और देशभक्ति की भावना भी प्रबल कर गया।