– आज चुआड़ में संत सम्मेलन व भजन संध्या का कार्यक्रम
बक्सर खबर। भारत वर्ष के महान सन्यासी संत पूज्य जीयर स्वामी जी महाराज शनिवार को राजपुर प्रखंड के भलुहा गांव पहुंचे। वहां के ग्रामीणों ने स्वामी जी को मंदिर के स्थापना कार्यक्रम में आमंत्रित किया था। ग्रामीणों के आग्रह पर घंटे भर के लिए स्वामी जी वहां गए और भगवान की आरती उनके समक्ष हुई। आशीर्वाद स्वरुप उन्होंने अपना संदेश देते हुए लोगों को कहा कि हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। यही सनातन संस्कृति व संस्कार है।
इसके उपरांत वे कोरानसराय के चुआड़ के लिए प्रस्थान कर गए। जहां इन दिनों पूज्य स्वामी जी की पावन उपस्थिति में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है। रविवार को चुआड़ गांव में संध्या समय संत समागम तथा रात्रि वेला में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें भरत शर्मा, विष्णु ओझा जैसे कलाकार पहुंच रहे हैं। स्वामी जी के परिकर मुन्ना पांडेय ने बताया कि सोमवार को यहां का यज्ञ संपन्न हो जाएगा। पिछले एक सप्ताह से चला आ रहा है। इसके उपरांत स्वामी जी अयोध्या के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।