– जिलाधिकारी के जांच प्रतिवेदन पर हुई कार्रवाई, मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश
बक्सर खबर। सिमरी के अंचल पदाधिकारी अनिल कुमार को राजस्व विभाग ने निलंबित कर दिया है। अपने कार्यों को लेकर अक्सर प्रशासन की किरकिरी कराने वाले सीओ अनिल को मुख्यालय में योगदान का आदेश दिया गया है। इसको लेकर कुछ माह पहले मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया था। विजय कुमार मिश्रा ने एक युवती के साथ मारपीट को लेकर के शिकायत दर्ज कराई थी।
जिसकी जांच राजस्व विभाग ने जिलाधिकारी बक्सर को सौंपी थी।जिलाधिकारी अमन समीर की जांच रिपोर्ट पर मुहर लगाते हुए उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि सिमरी सीओ अपनी कारस्तानियों को लेकर पिछले कुछ दिनों काफी चर्चा में रहे और जिला प्रशासन की जमकर किरकिरी भी कराई थी। हाल ही में उन्होंने सिमरी प्रखंडकर्मी की पिटाई महज इसलिए कर दी थी कि उसने उनके द्वारा लॉक डाउन नियमों की धज्जियां उड़ाकर आयोजित समारोह का वीडियो बना लिया था।
इस मामले में उनपर दलित प्रखंडकर्मी द्वारा एससी/एसटी के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं कुछ दिनों पहले बाढ़ राहत के दौरान तिरपाल बांटने के क्रम में भी बाढ़पीड़ितों के साथ सीओ द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया था। इसके अलावे युवती का मोबाइल छीनकर तोड़ देने व मारपीट, दुकानदार का हाथ तोड़ देने सहित लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। सिमरी पश्चिमी जिला परिषद के प्रतिनिधि सदस्य विजय मिश्रा ने कहा कि आप लोगों के सम्मान के लिए हमेशा संघर्ष जारी रहेगा।