राइस मिलर के साथ 17 लाख की धोखाधड़ी, एफआइआर

0
633

बक्सर खबरः नया भोजपुर स्थित हनुमान राइस मिल के मालिक अवधेश यादव ने बलियां के एक व्यवसायी पर 17 लाख रुपए लेकर नहीं लौटाने व चेक बाउंस होने की थाना में दर्ज की गयी है। चक्की के रहने वाले अवधेश ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका बलिया निवासी ऋकेश राय ने चावल के क्रय-विक्रय हेतु बीस लाख रुपया का समान लिया था। जिसमें तीन लाख कैश और चेक सतरह लाख का दिया। बैंक में चेक जमा करने पर चेक बाउंस हो गया। उन्होंने कहा कि जब वो व्यवसायी से धोखा देने के संबंध में पूछताछ की तो वो आजकल कह कर टालने लगा। जिसके बाद डुमरांव थाने में एफआइआर कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here