बक्सर खबर। आज शाम पांच बजे से देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने आज रविवार को इसकी घोषणा कर दी। देश में सात चरण में चुनाव होगा। पहला मतदान 11 अप्रैल एवं अंतिम मतदान 19 मई को होगा। सभी चरण की मतगणना 23 मई को होगी। इस दौरान मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी। साथ ही रात दस बजे से सुबह 6 बजे के बीच माइक के प्रयोग पर पाबंदी रहेगी। फिलहाल आदेश का अनुपालन शुरू हो गया है।
अपने जिले में एक दिन पहले ही सरकारी कार्यालयों में लगी होर्डिंग से पोस्टर हटाए जा रहे थे। इस वजह से यह अंदेशा सबको हो गया था कि आदर्श आचार संहिता अब जल्द ही लागू हो जाएगी। लेकिन, चुनाव आयोग आज इसकी विधिवत घोषणा कर दी है। बिहार में सभी सात चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। इसमें चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा।