सरेंजा गांव में दंगल का आयोजन, बड़े पहलवानों ने दिखाए दाव

0
469

– प्रत्येक वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा को होता है कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
बक्सर खबर। चौसा प्रखंड के सरेंजा गांव में चैत्र पूर्णिमा के मौके पर दंगल का आयोजन हुआ। इस गांव में यह परंपरा सैकड़ों वर्षों से चली आ रही है। इस दिन महावीरी पूजा मनाई जाती है। इस वजह से दूर-दूर के पहलवान भी इसमें उत्साह से भाग लेते हैं। विराट दंगल में अयोध्या, मऊ, बनारस, गाजीपुर, मुग़लसराय, बलिया, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, कैमूर आदि जगहों से पहलवान पहुंचे।

उनका कौशल देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंचे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री ददन पहलवान व चौसा नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने पहलवानों से हाथ मिला दंगल का उद्घाटन किया। पूर्व बिहार केशरी ब्रजेश उर्फ़ पिंटू के अलावा चौसा के पिंटू पहलवान आकर्षण का केंद्र रहे। लेकिन, इस सभी नामी व गिरामी वाले पहलवानों की कुश्ती निर्णायक न हो सकी। कुश्ती के निर्णायक देवराज सिंह यादव तो उद्घोषक में मोहम्मदाबाद के वसीम पहलवान रहे। जबकि आयोजनकर्ता में गुणराज सिंह, श्रीराम यादव, अशोक सिंह, उपेन्द्र यादव, मुन्ना यादव, दिनेश यादव, सागर सिंह, नथुनी सिंह आदि लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here