बक्सर खबर: शुक्रवार को राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में होने वाले विज्ञान प्रदर्शनी के पूर्व में छात्रों ने रंगोली अपनी प्रतिभा से शिक्षकों तथा उपस्थित लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। प्रतियोगिता के आयोजन बच्चों के समग्र प्रतिभा के विकास तथा उनमें प्रतियोगिता की भावना भरने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया था। जिसमें कक्षा चार से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली बना उपस्थित अविभावकों व शिक्षकों को आश्चर्य चकित कर दिया।
स्कूल के प्राचार्य, उप प्राचार्य व शिक्षकों के साथ बड़ी संख्या में अविभावकों ने छात्रों द्वारा बनाए गए रंगोली की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता में निर्धारित कक्षाओं के अधिक से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा बेहतर रंगोली बनाने वाले छात्रों की टीम को पुरस्कृत भी किया गया। रंगोली प्रतियोगिता विद्यालय के प्राचार्य प्रिसिंपल वेकटेशन सुब्रमण्यम के देखरेख में आयोजित हुई। इस दौरान स्कूल के निदेशक ब्रह्मा ठाकुर, उपप्राचार्य रोहित सुब्बा, शिक्षक गौतम कुमार, एलिना, बबली, सुनीत, संजय उपाध्याय समेत प्रिती वर्मा, निवेदिता, साक्षी, अंजली, मान्या, आदित्य, प्राप्ती, शशि, मवित्री, साकेत आदि बच्चों ने भाग लिया।