दहेज की बलि चढ़ी ऋतु कुमारी, सास-ससुर हिरासत में

0
2119

ससुराल में पीट-पीटकर हत्या का आरोप, मां ने पति समेत पांच पर दर्ज कराया केस                             बक्सर खबर। जिले के सिकरौल थाना अंतर्गत बिक्रम इंग्लिश गांव में एक बार फिर दहेज की क्रूरता सामने आई है। गांव में रविवार देर रात एक विवाहिता ऋतु कुमारी की हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मिथिलेश सिंह की पत्नी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अख्तर आफाक अंसारी और सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है। ऋतु कुमारी की मां सुनैना कुमारी, जो रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव की निवासी हैं, ने सिकरौल थाने में आवेदन देकर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है।

उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि उनकी बेटी की शादी पिछले साल मिथिलेश सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे। सुनैना कुमारी ने आरोप लगाया कि रविवार की रात ससुराल वालों ने मिलकर ऋतु को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने पति मिथिलेश सिंह, ससुर हरेराम सिंह, देवर अखिलेश कुमार सिंह, सास और ननद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिकरौल थानाध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद ने पुष्टि करते हुए कहा कि विवाहिता का शव घर से बरामद किया गया है और मां के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। सास और ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि यह एक सुनियोजित हत्या थी या किसी और कारण से मौत हुई। फिलहाल पूरे गांव में इस घटना को लेकर आक्रोश और शोक का माहौल है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here