बक्सर खबर। आज विश्व मजदूर दिवस के मौके पर राजद के कार्यकर्ताओं ने दो घंटे का उपवास रखा। सभी पार्टी कार्यकर्ता और नेता इसमें शामिल हुए। प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर उन्होंने अपने-अपने घर पर रहकर यह उपवास पूरा किया। युवा अध्यक्ष बबलू यादव ने बताया कि हमने अपने परिवार संग इस उपवास में हिस्सा लिया। जिसका पार्टी का निर्देश है।
राजद की मांग है। गैर प्रदेश में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस अपने प्रदेश लाया जाए। इस क्रम में राजेश मंडल, सुधीर गुप्ता, अजीत राय आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने अनशन का अनुश्रवण किया। वहीं दूसरी तरफ चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के महामंत्री मनोज यादव ने भी घर पर रहकर अनशन किया।
उन्होंने जिलाधिकारी को पांच सूत्री मांगपत्र भेजी है। जिसमें चौसा थर्मल के मजदूरों को तीन माह से 15 हजार रुपये, कार्य शुरू होने पर यूनियन के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कार्य मिले। का उल्लेख किया है। मनोज यादव ने प्रशासन से अनुमति नहीं प्राप्त नहीं होने के कारण अकेले बैठकर अनशन पूरा किया।