जब तक मांगे नहीं मानी जाएंगी, संघर्ष जारी रहेगा: सुधाकर सिंह। बक्सर खबर। स्टेशन रोड स्थित अम्बेडकर चौक के समीप गुरुवार को राजद के झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। ये धरना पूरे बिहार में एक साथ चल रहे आंदोलन का हिस्सा था, जो गरीब और वंचित तबके के हक में पांच अहम मांगों को लेकर किया गया। इस धरने की अगुवाई प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार भारती और जिलाध्यक्ष भीम पासवान ने की, जबकि संचालन खुद संतोष भारती ने किया। धरने में बड़ी संख्या में लोग जुटे और सरकार से मांग की कि सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दी जाए, हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिले, विकलांग, वृद्ध और विधवा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये आर्थिक सहायता दी जाए।
स्थानीय सांसद सुधाकर सिंह ने धरने में शिरकत करते हुए कहा, “ये गरीबों की असली मांग है। जब तक ये मांग पूरी नहीं होती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। ये तेजस्वी यादव की सोच है कि गरीब, युवा, बेरोजगार और वंचितों की आवाज को बुलंद करना।” उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार के पास फालतू खर्चों के लिए पैसा है, लेकिन बुजुर्गों, विकलांगों और विधवाओं के लिए नहीं।” प्रदेश महासचिव निर्मल कुमार कुशवाहा ने कहा, “देश में अव्यवस्था फैली हुई है। किसी भी विभाग में काम नहीं हो रहा। जब तक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार नहीं बनेगी, तब तक कोई बदलाव नहीं आने वाला।” उन्होंने लोगों से अपील की कि 2025 में बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनाएं, ताकि गरीबों की उम्मीदें हकीकत बन सकें। इस धरने में राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, श्वेता पाठक, गणपति मंडल, बबलू यादव, इफ्तार अहमद, धर्मराज सिंह, पूजा कुमारी, बुचकालो देवी, सुरेश यादव, ललन कुशवाहा, मनोज ठाकुर, बसंती देवी, रमाशंकर सिंह कुशवाहा,हरेन्द्र सिंह, सुधीर गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।