-गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने की उठी मांग
बक्सर खबर। शहीद जगदेव राजनीतिक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन शनिवार को रामलीला मंच पर किया गया। जिसमें प्रदेश के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता शामिल हुए। उनके आगमन के कारण जिले के अनेक राजद के सक्रिय नेता व कार्यकर्ता भी इस समारोह में बढ़चढ़कर शामिल हुए।
राजनीतिक बातें दावों के मध्य झुग्गी-झोपड़ी संघ के लोगों ने मंत्री के सामने एक मांग रखी। भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन दी जाए। जिसमें वे अपना घर बना सम्मान पूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक उत्थान के लिए राजनीतिक चेतना की बात कही गई। कुल मिलाकर अपने हित के लिए सोचने की सलाह वक्ताओं ने दी।