बक्सर खबर। राजद के विधान पार्षद राधा चरण सेठ के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। 48 घंटे के अंदर उनसे जवाब मांगा गया है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनको यह पत्र भेजा गया है। जिसमें निर्वाचन अधिकारी ने उनसे पूछा है। जैसा की कानू महासभा की रैली के लिए अनुमति ली गयी थी। लेकिन, उस पर स्पष्ट निर्देशित था कि आदर्श आचार संहिता का अनुपाल होना चाहिए।
जबकि आपके द्वारा जाति व संप्रदाय के नाम पर वोट की अपील की गयी है। ऐसा न करने की हिदायत अनुमति पत्र में दर्ज था। इस मामले में आप अपना जवाब दें। क्यों नहीं आपके खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया जाए। पाठकों को यह ज्ञात हो कि 18 अप्रैल को किला मैदान में सभा हुई थी। जहां राधा चरण सेठ ने राजद प्रत्याशी के लिए वोट मांगते हुए जाति की दुहाई दी थी।