बक्सर खबर : समाज का पिछड़ा वर्ग गांव में रहता है। उनके बच्चे स्कूल जाएं और शिक्षा ग्रहण करें। इसके लिए जरुरी है सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए। सामाजिक सरोकार की इस पहल को सार्थक बनाने शनिवार को शहर के प्रमुख व्यवसायी विनय प्रसाद राजपुर प्रखंड के बभनी गांव पहुंचे। अनंत प्रसाद चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले उन्होंने इस गांव के सरकारी विद्यालय में पाठ्य सामग्री का मुफ्त वितरण किया। प्राथमिक विद्यालय बभनी में पढऩे वाले वर्ग एक से पांच के सभी 139 छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा स्कूल बैग, कापी, पेंसिल व स्वेटर प्रदान किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित आभूषण दुकान आर के ज्वेलर्स के संचालक विनय सर्राफ ने बताया पिछले तीन वर्षो से मैं और मेरा परिवार यह कार्य कर रहे हैं। मेरे पिता स्व. अनंत प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर यह कार्य किया जाता है। पहले तो मैं भी शहर में ही गरीब लोगों के बीच कंबल वगैरह का वितरण करता था। इस बार मैने सोचा इसका लाभ बच्चों को मिले। जो शहर नहीं गांव में रहते हों। इसी निश्चय के साथ बभनी गांव को चुना गया।

यहां के शिक्षकों का सहयोग मिला। वितरण समारोह के दौरान बच्चों के बीच मिठाई और बिस्कुट भी बांटा गया। इस मौके पर उनकी मां उषा देवी, पत्नी मंजू देवी, सौम्या, सोनल, प्रिंस, विद्यालय समिति के अध्यक्ष अमरजीत राम, विजय कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, कमलेश कुमार, रामलाल राय, मंजू देवी, कमली देवी और कृष्णा देवी आदि मौजूद रहे।
