सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए बांटे हेलमेट

0
543

बक्सर खबर। देश में 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाने वाला है। इसके तहत वैसे लोगों को जागरुक करने की पहल होगी। जो वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी करते हैं। प्रशासनिक रुप से 23 अप्रैल से 30 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाना है। इस अभियान से पूर्व शनिवार को स्वयं सेवी संस्था ई आर एलेवन बुक बैंक द्वारा जागरुकता कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। नगर के ज्योति चौक पर स्टाल लगाया गया। जहां से बगैर हेलमेट के गुजर रहे वैसे वाहन चालक जिनके साथ महिलाएं भी थी। हेलमेट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए सदर एसडीओ गौतम कुमार, भाजपा नेता प्रदीप दुबे, रेडक्रास के सचिव श्रवण तिवारी आदि मौजूद रहे। संस्था के लोगों ने बताया हमारी संस्था विभिन्न जिलों में बुक बैंक के नाम से लाइब्रेरी चलाती है। जहां छठी कक्षा से लेकर 11 वीं तक के छात्रों को नि:शुल्क पुस्तकें दी जाती हैं। जो एक बार पुस्तक प्राप्त कर लेता है। वह अपना कोर्स पूरा होने पर उसे सही हालत में वापस लौटाकर नए सत्र की पुस्तकें प्राप्त कर सकता है। बुक बैंक की शाखा जल्द ही हम इस जिले में शुरु करेंगे।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here