बाइक रैली के साथ समाप्त हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह

0
130

बक्सर खबर। तीसवां सड़क सुरक्षा सप्ताह रविवार को संपन्न हो गया। 4 फरवरी से जिले में यह जागरुकता सप्ताह प्रारंभ हुआ था। समापन के मौके पर किला मैदान से बाइक रैली निकाली गई। सभी चालक हेलमेट पहनकर निकले और पूरे नगर में भ्रमण कर सुरक्षा जागरुकता का संदेश दिया। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने इसे हरी झंड़ी दिखा रवाना किया। वहां से चलकर बाइक सवार पीपी रोड होते, मेन रोड और पुन: किला मैदान पहुंचे।

सदर एसडीओ ने बताया कि रैली निकालने का तात्पर्य यह है कि लोग अपनी सुरक्षा को लेकर जागरुक हों। बगैर हेलमेट लगाए बाइक न चलाए। अगर बाइक पर दो सवार हैं तो दोनों हेलमेट का प्रयोग करें। इसी तरह कार चलाने वाले लोग सीट बेल्ट का उपयोग करें। स्वयं की सुरक्षा बहुत जरुरी है। इसकी के साथ सड़क सुरक्षा जागरुकता सप्ताह संपन्न हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here