-विधानसभा चुनाव में लोगों ने किया था मतदान का बहिष्कार
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड के सहियार पंचायत के नारायणपुर गांव तक जाने वाली सड़क का निर्माण शुरू हो गया है। वैसे तो इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत होना चाहिए था। जिससे यहां का स्थायी समाधान हो। लेकिन, फिलहाल मुखिया प्रतिनिधि शंकर सिंह की पहल पर मनरेगा से सड़क निर्माण प्रारंभ हुआ है।
उन्होंने बताया इस गांव तक जाने वाले मुख्य मार्ग आजादी के बाद से बना ही नहीं। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना होता है। ग्रामीणों ने पूर्व में अपना विरोध दर्ज कराने के लिए मतदान का बहिष्कार किया था। फिलहाल ग्रामीणों के सहयोग से कार्य शुरू हो गया है।