-पिकअप की टक्कर से अधेड़ की मौत
बक्सर खबर। बारात से लौट रहे अधेड़ व्यक्ति की जान पिकअप वाले ने ले ली। घटना दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग डुमरांव के टेढ़की पुल के पास हुई। मृतक सुरेन्द्र प्रसाद खरवार सिमरी थाना के धनहां गांव के निवासी थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, उनकी मौत दुर्घटना स्थल पर ही हो चुकी थी। शव को कागजी खानापूर्ति के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पूछने डुमरांव थाने की पुलिस ने बताया सुरेन्द्र प्रसाद अपने किसी रिश्तेदार की शादी में एक दिन पहले आरा के संदेश गए थे। आज गुरुवार को वहीं से लौट रहे थे। रास्ते में अपने निजी वाहन से नीचे उतर सड़क किनारे शौच के लिए गए। तभी एनएच 120 से गुजर रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी में पहले से दूसरे लोग मौजूद थे। उन्हीं लोगों के द्वारा परिवार को सूचना दी गई। वे आए तो शव उनके हवाले कर दिया गया।