-घटना में शामिल अन्य पांच अपराधियों की हुई पहचान, तलाश जारी
बक्सर खबर। नावानगर इलाके में कार लूट लेने की घटना दो दिन पहले हुई थी। पुलिस ने दो दिनों के अंदर लूटी गई कार बरामद कर ली है। एक अपराधी भी पकड़ा गया है। रविवार को पीसी के दौरान यह जानकारी डुमरांव के एसडीपीओ आफाक आलम ने पीसी के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी अपराधी का नाम महेन्द्र यादव है। यह नावानगर थाना के पोखरा टोला गांव का निवासी है। इसके अन्य पांच साथियों ने मिलकर 13 जुलाई की शाम केसठ नहर मार्ग पर बुढ़ैला पुल के समीप विकास कुमार से अल्टो 800 कार लूट ली थी। पीड़ित विकास कुमार जो बिहिटा, भोजपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने घटना के अगले दिन 14 जुलाई को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई।
पीड़ित ने बताया कि वह कोरानसराय-सोनवर्षा मार्ग से जा रहा था। तभी रास्ते में दो अपाची पर सवार छह युवकों ने हथियार के बल पर गाड़ी लूट ली। पुलिस ने उसके बताए गए हुलिया के आधार पर जांच शुरू की। शनिवार को वह कार जांच के दौरान पुलिस टीम को दिखी। अपराधी उसे लेकर भागने लगे। तेजी से भागने के दौरान इटाढ़ी गुमटी के पास कार को दुर्घटना की स्थिति में बरामद किया गया। डीएसपी आफाक आलम ने बताया कि अन्य पांच अपराधियों की भी पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। पीसी के दौरान उनके साथ नावानगर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन भी मौजूद रहे।