-घायल यात्रियों का बक्सर में हुआ उपचार
बक्सर खबर। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से अपराधियों ने लूटपाट की। उन लोगों ने खाकी वर्दी पहन रखी थी। लूटपाट के दौरान विरोध करने वाले दो यात्रियों को गाड़ी से बाहर फेंक दिया। जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया। जिनका नाम अभिषेक कुमार निवासी सुल्तानपुर व चंदन कुमार निवासी पटना, मसौढी है। उन्होंने मीडिया से हुई बातचीत में बताया। गुरुवार को हम लोगों पटना से दिल्ली जाने के लिए स्पेशल ट्रेन में सवार हुए थे।
दानापुर के बाद कुछ लोग खाकी वर्दी पहने ट्रेन में सवार हुए। आरा से जब गाड़ी आगे चली तो यात्रियों से मारपीट करने लगे। हमारे रुपये, फोन आदि लूट लिया और रास्ते में बक्सर से पहले ट्रेन से धक्का मार बाहर गिरा दिया। युवकों ने 112 से संपर्क किया और उन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। इस वारदात की सूचना पा जीआरपी प्रभारी बिजेन्द्र कुमार की टीम भी अस्पताल पहुंची। घायलों से पूछताछ की और इसकी प्राथमिकी दर्ज की गई। फिहाल मामले की जांच शुरू हो गई है। लेकिन, खाकी वर्दी और पिस्टल लिए यह अपराधी कौन हो सकते हैं। यह बात किसी को पच नहीं रही है।
K