साढ़े छह लाख की लूट का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार

0
1811

-लूट के 1 लाख 67 हजार व तीन असलहे बरामद
-घटना के खुलासे में सीसीटीवी का फुटेज आया काम
बक्सर खबर। शहर के ज्योति चौक के समीप बिजली उपकरणों के व्यवसायी से हुई साढ़े छह लाख रुपये की लूट का खुलासा हो गया है। शनिवार को एसपी नीरज कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया इसमें शामिल चार अपराध कर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। एक फरार है, जिसकी तलाश जारी है। वारदात को अंजाम देने व उसमें शामिल कुल चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से लूट के 1 लाख 67 हजार 400 रुपये, लैपटाप बरामद हो गया है।

इनके पास से दो देसी कट्टे व एक रिवाल्वर बरामद भी जब्त हुआ है। वारदात को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक, एक स्विफ्ट कार भी जब्त है। यह लूट गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे के लगभग हुई थी। एसपी के अनुसार व्यवसायी जितेन्द्र त्रिपाठी के यहां काम करने वाला कर्मी सुशील कुमार पांडेय पुत्र मुद्रिका पांडेय, निवासी वीर कुंवर सिंह कालोनी से हुई पूछताछ के बाद इसका खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर विकाश सिंह पुत्र रणविजय सिंह, ग्राम लहेरी, थाना दिनारा, जिला रोहतास एवं इसी थाना क्षेत्र का हरेराम सिंह पुत्र दीनानाथ सिंह ग्राम बिछियांव व आयुष कुमार सिंह उर्फ शिव उर्फ सुग्गी पुत्र अखौरी विमल, निवासी वीर कुंवर सिंह कालोनी , थाना बक्सर नगर को गिरफ्तार किया गया है।

वारदात को अंजाम देने के दौरान इनके द्वारा पहने गए कपड़े, तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। एसपी ने कहा घटना के उदभेदन में सीसीटीवी से मिले वीडियो ने बहुत मदद की। सदर एसडीपीओ गोरख राम, डीआईयू टीम एवं नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, रंजीत सिन्हा, सदर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने मिलकर चौबीस घंटे के अंदर इसका खुलासा कर लिया। हालांकि इस घटना में एक अस्पताल का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया है। जिसने अपराधियों को सहयोग प्रदान किया है। हालांकि अस्पताल से इस घटना का कोई रिश्ता नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here