-राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस पर सम्मानित हुए दानवीर
बक्सर खबर। रक्तदान महादन है। और एक अक्टूबर ऐसे लोगों के सम्मान का दिवस है। क्योंकि भारत वर्ष में एक अक्टूबर को राष्ट्रीय रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। यह यादगार मौके पर सामाजिक सेवा में बढ़चढ़ कर योगदान करने वाली संस्था रोटरी क्लब द्वारा मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया। रेड क्रॉस के पाली क्लिनिक में आयोजित शिविर का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ सिन्हा व रेडक्रास के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने किया।
शिविर में कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें महिला डोनर प्रिया अग्रवाल, राजा बाबू, अखिलेश राय, राजा ठाकुर, लाल बाबू पंडित, आत्मा पांडे, संतोष देशमुख, दीपक कुमार, मनीष पांडे, सौरभ कुमार तिवारी, मनोज कुमार वर्मा, गौरव कुमार, प्रभात कुमार, अनमोल अग्रवाल, विनोद कुमार, नीरज कुमार, प्रिंस कुमार, अनूप कुमार ने रक्तदान किया। शिविर के संयोजक दीपक अग्रवाल ने बताया की रोटरी द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाता है।
आज के रक्तदान शिविर में रोटरी द्वारा मोमेंटो और रेडक्रॉस के द्वारा सर्टिफिकेट देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने में रोटरी अध्यक्ष मनीष पांडे, सचिव मनोज कुमार वर्मा, असिस्टेंट गवर्नर सौरभ कुमार तिवारी, रेडक्रॉस के सचिव श्रवण तिवारी, राजेश केसरी, सुमित मानसिंहका, एस एम साहिल, प्रिंस, राज्य से सम्मानित रक्तदाता प्रियेश, ब्लड बैंक के सहयोगी और रेडक्रॉस के सहयोगी का विशेष योगदान रहा।