बक्सर खबरः शुक्रवार को मोतियाबिंद के 120 मरीजों का मुफ्त आॅपरेशन किया गया। रोट्ररी जगदीश आई हाॅस्पीटल के नेत्र रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने किया। शिविर का आयोजन रोट्ररी क्लब बक्सर व जे.पी. चैरेटिबल ट्रस्ट के संयुक्त बैनर तले किया गया। जगदीश आई हाॅस्पीटल के डाक्टर डॉ. श्रृती प्रिया, डा. गौतम सुबह 9 से लेकर देर रात तक आॅपरेशन किया।
इस शिविर का आयोजन शहर के जाने माने व्यवसायी व समाजिक कार्यकर्ता जगदीश प्रसाद जयसवाल के पुण्यतिथी के पूर्व संध्या पर किया गया। इसका उद्घाटन सासंद सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नरायण सिंह उर्फ दादा ने किया। दादा ने कहा कि मानव सेवा बढ़कर कोई बड़ा धर्म नही होता है। मौके पर जगदीश आई हाॅस्पीटल के संचालक प्रदीप कुमार जयसवाल, रोट्ररी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, विनय कुमार सिंह, अजीत कुमार, मोहन जी गुप्ता, सुधीर कुमार मौजूद थे।