-पांच फोन बरामद, किए गए जीआरपी के हवाले
बक्सर खबर। रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने रविवार की रात पांच मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया। एक तो स्टेशन से पकड़ा गया। अन्य चार को उनके गांव तक खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी आरपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार की रात प्लेटफार्म संख्या दो-तीन पर दो युवक संदिग्ध हालत में देखे गए। सुरक्षा प्रहरियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। उनमें से एक चंदन राम पकड़ा गया। उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी के बारे में बताया।
आरपीएफ टीम ने रात के वक्त ही मुफस्सिल थाना के बोक्सा गांव पहुंची। जहां सोनू कुमार भी एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार हुआ। जब उन लोगों ने पूछताछ होने लगी तो पता चला उनके तीन साथी और हैं। जो इस तरह का कार्य करते हैं। आरपीएफ टीम ने उनके यहां भी छापामारी की। इस दौरान एमडी रुस्तम, धनपाल पासवान और अमित कुमार, ग्राम सुरौधा पकड़े गए। उन सभी के पास से भी एक-एक चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार सभी पांचों मोबाइल चोरों में एक अमित को छोड़ सभी मुफस्सिल थाना के बोक्सा गांव के रहने वाले हैं। इन सभी को अग्रतर कार्रवाई के लिए आरपीएफ की टीम ने सोमवार को जीआरपी बक्सर के हवाले कर दिया।
Aise ladke hi gaown ko nase me dhakel rhe unhe bel nhi dena chahite sudhar girish me rakhna chahiye