बक्सर खबर: प्रखंड कार्यलय में सोंवा पंचायत के आरटीपीएस काउंटर बंद होने पर आवेदकों ने जमकर हंगामा मचाया। आलम यह था कि सामने लगा बैरेकेटिंग टूट गया। पुलिस मुकदर्शक बन कर देखती रही। घटना सोमवार दोपहर बजे की है। जब सुबह से राशन-किराशन व बृद्धा पेशन के लिए सुबह छह बजे से ही लाइन में लगे थे। परन्तु 12ः30 बजे तक काउंटर नही खुलने पर आवेदकों ने जमकर हंगामा किया। आवेदकों के उग्रता को देखते हुए कर्मचारियों ने काउंटर खोला जिसके बाद फार्म जमा लिया जाने लगा। वहीं पुलिस उग्र भीड़ के आगे विवश दिखाई दे रही थी। आवेदक मुनी देवी, कलावती देवी, संतोषी देवी, कमली देवी ने कहा कि ये रोज का मामला है। कांउटर बंद कर के पीछे से पैसे लेकर आवेदकों का आवेदन लिया जा रहा है। परन्तु हमलोगों की लाइन ही नही आ रही है। शुक्रवार से ही सुबह सात लाइन में खड़े हो जाते है परन्तु सोमवार को भी फर्मा जमा हो जायेगा यह भगवान ही जाने।
कहते है बीडीओ
डुमरांव बीडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि हमलोग तो सुबह ही सीएम की आने दकी तैयारी में जुट जाते है। अगर ऐसी शिकायत है तो जांच कर कार्रवाई की जायेंगी।