– जलभरी यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु
बक्सर खबर। डुमरांव अनुमंडल के ठोरी पांडेयपुर में रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। रविवार को जलभरी के साथ इसकी शुरूआत हो गई। शुभ मुहुर्त में यज्ञ मंडप में हाथी, घोड़े व उंट के साथ हाथों में कलश लिए निकले हजारों श्रद्धालु परंपरा के तहत गांव का परिक्रमा करने के बाद बैदा, चौगाई, मुरार होते हुए कोरानसराय थाना के पास पहुंचे। यहा पहले से ही मोक्षदायिनी मां गंगा का जल लाया गया था। जिसे तालाब में डाला गया। फिर उसी पवित्र तालाब से जल लेकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचे। कलश यात्रा में हजारों नर नारी शामिल हुए थे।
सोमवार को विधि विधान से अरणी मंथन, पंचाग पूजन व मंडप पूजन के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यह महायज्ञ विधिवत शुरू हो जाएगा। पुर्णाहूति छह दिसंबर को आयोजित है। यह महायज्ञ महान संत श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य जीयर स्वामी जी महाराज के मंगलानुशासन और नारायणाचार्य जी महाराज के निर्देशन में हो रहा है। जलभरी के दौरान आचार्य उमाकांत ओझा, उपाचार्य उदयनाराण शास्त्री, पंडित अशोक पांडेय, आशीष पांडेय, आचार्य श्रीनिवास मिश्र, पंडित पंकज शास्त्री, पंडित विद्याधर तिवारी समेत आयोजन समिति के सदस्य व हजारों ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल थे।
महायज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान 27 नवंबर से छह दिसंबर तक चलेगा। होंगे। 28 नवंबर से छह दिसंबर तक नित्य भागवत पूजन, प्रवचन एवं भजन संध्या कार्यक्रम होगा। पांच दिसंबर को महायज्ञ की पूर्णाहुति और छह दिसंबर को ही बृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया है। महायज्ञ को ले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है तथा ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। इस महायज्ञ में चर्चित भागवत कथा वाचक प्रेम नारायणाचार्य उर्फ पीतांबर जी महाराज तथा धनंजय शास्त्री जी महाराज के द्वारा भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।