‌‌‌ अरणी मंथन के साथ रुद्र महायज्ञ प्रारंभ, नाथ बाबा जी की लग रही प्रतिमा

0
397

-16 को होगी पूर्णाहुति, अक्षत तृतीया को हुई थी जल भरी
बक्सर खबर। चरित्रवन के आदिनाथ अखाड़ा में आज शनिवार को अरणी मंथन के साथ महारुद्र यज्ञ प्रारंभ हो गया है। अक्षय तृतीया को यहां जलभरी का कार्य संपन्न हुआ था। यहां यज्ञ के साथ नाथ बाबा जी की प्रतिमा भी स्थापित हो रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार 13 को प्राण प्रतिष्ठा आ अनुष्ठान रखा गया है। यहां शिव पुराण की कथा भी हो रही है। यज्ञ में 15 को संत सम्मेलन आयोजित किया गया है।

-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु और मंदिर के परिकर

जिसमें नाथ बाबा द्वारा स्थापित सभी अखाड़ा के महात्मा शामिल होंगे। और उसकी तिथि को दीपदान का कार्यक्रम है। 16 को यज्ञ की पूर्णाहुति एवं समष्टि भंडारा होगा। मंदिर बनने के उपरांत यह पहला यज्ञ होगा। जब नाथ बाबा जी स शरीर यहां उपस्थित नहीं हैं। लेकिन, 13 के बाद वह कमी पूरी हो जाएगी। क्योंकि उनकी प्रतिमा यहां साकार रूप में विद्यमान होगी। सभी कार्यक्रम शील नाथ जी महाराज की देखरेख में हो रहे हैं। और मंदिर से जुड़े सभी परिकर मनोयोग से अनुष्ठान को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here