बक्सर खबर । अधिवक्ता व सरपंच चितरंजन चौधरी की हत्या के विरोध में आज गुरुवार को साथी सड़क पर आ गए। व्यवहार न्यायालय गेट के सामने सभी अधिवक्ता मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है जिले में कानून व्यवस्था का हाल बहुत बुरा है। वे अपने साथी के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा तथा आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सूबेदार पांडे एवं गणपति मंडल, रामेश्वर वर्मा, सरोज उपाध्याय, राजीव राय जैसे अनेक अधिवक्ता सड़क पर नारेबाजी करते देखे गए। सभी प्रशासन से खफा हैं । उनका कहना है अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जायें। अन्यथा हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। पाठकों को ज्ञात हो कि बुधवार अपरान्ह 4:30 बजे न्यायालय से घर लौटने के दौरान अधिवक्ता चितरंजन चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।