-सदर अस्पतला की अन्य जरुरी सुविधाओं से जुड़े विषय पर भी चर्चा
बक्सर खबर। सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बुधवार को स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की। उन्हें बताया सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगी है। लेकिन, उसे चलाने वाला कोई नहीं है। इस वजह से मरीज काफी परेशान हैं। सचिव बुधवार को बक्सर सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठे और लोगों से बात भी की। इसी दौरान सदर विधायक उनसे मिलने गए। विधायक की शिकायत सुन सचिव ने सिविल सर्जन को तत्काल सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। विधायक ने उनके सामने रेडियोलॉजिस्ट, बेहोशी के विशेषज्ञ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के बारे में भी बात की।
स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत राज्य के पथ सचिव भी हैं। इस लिए विधायक ने लगे हाथ उनके सामने पथ निर्माण विभाग की जुड़ी मांगे भी रखी। जैसे नगर परिषद की तीन प्रमुख पथों ज्योति प्रकाश चौक से बक्सर गोलंबर बाईपास रोड, बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक, तड़का नाला पुल से गंगा ब्रिज पथ पीपी रोड होते हुए एवं अंबेडकर चौक से इटाढी रेलवे क्रॉसिंग पथ के चौड़ीकरण के लिए विभाग में लंबित प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। वार्ता के दौरान यह बात सामने आई कि जल्द ही बाईपास रोड के प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिल जाएगी।