बक्सर खबर। काला हिरण शिकार मामले में बाॅलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को अदालत ने सशर्त जमानत दे दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि वे आज देर शाम जेल से रिहा हो सकते हैं।
बता दें कि बीते गुरूवार को बीस साल पुराने मामले में जोधपुर के सीजेएम ने सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल कैद और दस हजार रूपये के जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसके बाद उन्हें अदालत से सीधे जोधपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया था।
दो दिनों से जेल में बंद सलमान की जमानत याचिका पर आज जोधपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने सलमान को सशर्त जमानत दे दी। अदालत के मुताबिक सलमान बिना इजाजत देश छोड़कर नहीं जा सकते। उन्हें पचास-पचास हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत दी गई। अब इस मामले की सुनवाई 7 मई को होगी। सेशन कोर्ट के जज ने उस रोज सलमान को सदेह उपस्थित होने का हुक्म दिया है।