बक्सर खबर। जिले में पंचायत चुनाव राजपुर की शुरूआत राजपुर प्रखंड से हो रही है। इसके लिए नामांकन फार्म की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन शुक्रवार को कुल 35 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। वैसे चुनाव लड़ने की योजना बना रहे लोग जान लें। छुट्टी के दिन को छोड़कर कार्यालय अवधि में अभ्यर्थी नामांकन फार्म खरीद सकते हैं। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंदुवाला सिंह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नामांकन फार्म दिया जा रहा है। नजारत से रसीद कटा कर इच्छुक उम्मीदवार 7 सितम्बर से नामांकन कर सकते हैं। पहले दिन कुल 35 लोगों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन प्रपत्र की खरीद की है।
मुखिया पद के लिए एक हजार रुपये है शुल्क
बक्सर खबर। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी इंदु बाला सिंह ने बताया कि मुखिया, सरपंच, बीडीसी के लिए एक हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। हालांकि यह सामान्य वर्ग के लिए तय दर है। आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क पांच सौ रुपये तय है। इसके अलावा पंच व वार्ड के लिए ढ़ाई सौ रुपये व आरक्षित वर्ग के लिए सवा सौ रुपये।