-मिला 120 वां रैंक, स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत
बक्सर खबर। बक्सर की रहने वाली सलोनी चतुर्वेदी व अपर्णा ने 66 वीं बिहार प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। यह दोनों बीपीआरओ बनी हैं। सूचना के अनुसार अपर्णा पूर्व से ही सीओ के पद पर कार्यरत हैं। जबकि सलोनी को पहली बार यह सफलता मिली है। गुरुवार को जब वे स्टेशन पहुंची तो उनका यहां परिवार के सदस्यों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया।
मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर बड़ी बाजार से हुआ है। इंटर से आगे की पढ़ाई एमवी कॉलेज से पूरी की और फिर परीक्षा की तैयारी। सलोनी मूल रुप से राजपुर प्रखंड के चौबे के परसियां गांव निवासी नारायण चतुर्वेदी की पुत्री हैं। फिलहाल परिवार के साथ वे शहर के श्रीकृष्ण नगर कालोनी में रहती हैं। इस परीक्षा में उन्हें 120 वां रैंक मिला है। वहीं दिवान के बड़का गांव के रहने वाले गुंजन कुमार पांडेय भी बीपीआरओ बने हैं। वे पूर्व से एसबीआई बैंक में कार्यरत हैं। इनकी वर्तमान पोस्टिंग जिले की ही एक शाखा में है।