शहीदों को नमन : बायकॉट मेड ईन चायना का संकल्प

0
256

बक्सर खबर। सिटीजन फोरम बक्सर के द्वारा बाईपास रोड स्थित एक निजी भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत – चीन सीमा पर शहीद जवानों को नमन करने के साथ बायकॉट मेड ईन चायना का संकल्प लेने की बातें यहां हुई। इसी विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित था। राजेश सिन्हा वीर कुवँर सिंह विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सदस्य ने इसके लिए लोगों को एकजुट किया था। उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम शहीद जवानों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और तत्पश्चात चीन निर्मित वस्तुओं का उपयोग ना करने एवं मेड इन चायना का पूर्णतया बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में वीर जवानों के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया । राजेश सिन्हा ने कहा कि इस अभीयान सतत चलेगा। आम नागरिकों को बायकॉट मेड ईन चायना के प्रति जागरूक किया जाएगा। संकल्प सभा में ज्वाला सैनी, हिरामन राम, राहूल दुबे, नमोनारायण मिश्रा, राजीव वर्मा, ब्रजेश दत्त पाण्डेय, डीम्पल कुमारी, बिन्दू देबी, सोनू पाण्डेय, राकेश कुमार, शिवम कुमार, अंजनी कुमार, मनीष उपाध्याय, प्रिंस कुमार, आदित्य वर्मा, धर्मेन्द्र सहीत कई लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here