-चल रही पूजा, 28 को समापन
बक्सर खबर। नाथ बाबा की नाम जिह्वा पर आते ही मन में श्रद्धा के भाव आ जाते हैं। पिछले अप्रैल माह की 18 तारीख वे ब्रह्मलीन हो गए थे। उस तिथि को एक माह पूरे हो गए है। लेकिन, बक्सर के श्रद्धालुओं और बाबा के शिष्यों के लिए अच्छी खबर है।
आज सोमवार को बाबा की समाधि बक्सर में भी स्थापित की गई। मंदिर में जहां ऋषियों का सिद्ध मंडल स्थापित है। उसी के बगल में स्थित धूनि रमाने वाली जगह पर बाबा की समाधि बनी है। अब यहां उनके शिष्य व श्रद्धालु उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। यहां विशेष पूजा चल रही है। जिसका समापन 28 मई को होगा।