बालू माफिया के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 13 ट्रक जब्त

0
814

बक्सर खबर: प्रदेश के बालू को मोटा मुनाफा के लिए यूपी में भेजने की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर गत शुक्रवार को प्रशासन का डंडा आखिरकार बालू माफिया पर चल ही गया। प्रशासन की कार्रवाई में बालू लदे कुल 13 ट्रक को जब्त कर लिया गया। एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर ट्रक मालिकों के खिलाफ राजपुर और मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस संबंध में खनन पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने बताया यूपी के बलिया, गाजीपुर और चंदौली जिलों में यहां से बालू भेजे जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इस शिकायत के मद्देनजर खनन विभाग की टीम कार्रवाई के लिए यादव मोड़ पहुंची तो वहां पांच ट्रक यूपी की ओर जाते मिले। इन ट्रकों पर बालू लदा था। हालांकि ट्रक चालकों के पास परमिट था लेकिन दूसरे प्रदेशों के लिए जो प्रीमियम परमिट जारी होता है, वह उनके पास नहीं था। इस पर पांच ट्रक को यहां जब्त कर लिया गया। उधर एसपी राकेश कुमार गश्त पर थे। इसी दौरान सरेंजा और इटाढ़ी के बीच उन्हें बालू लदे पांच ट्रक मिले। ये सारे ट्रक महाबीर स्थान सोनपा होते यूपी जाने की फिराक में थे। एसपी के आदेश में सभी आठ ट्रक को जब्त कर लिया गया। उन्होंने खनन पदाधिकारी को इन सभी ट्रक मालिकों के खिलाफ मुकदमा कराने का निर्देश दिया। खनन पदाधिकारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित हुईं तीन टीमें
बालू के अवैध करोबार को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को टास्क फोर्स की बैठक की। बैठक में उन्होंने टीम गठित कर बालू का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर तीन टीमें गठित की गई हैं। तीनों बालू माफिया के खिलाफ लगातार अभियान चलाएंगी। बैठक में डीएम ने सभी थानों को निर्देश दिया कि वे बालू लदे ट्रकों का चालान देखने के बाद ही जाने दें। यदि कोई भी कागजात गलत मिले तो कार्रवाई करें।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here