बक्सर खबर : भवन निर्माण की सामग्री बेचने वाले दुकानदार सरकार से नाराज हैं। नई बालू नीति के कारण सबके धंधे पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इसका विरोध करते हुए इन लोगों ने ज्योति चौक के पास सोमवार को धरना दिया। वहां से उनका प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलने पहुंचा। जहां डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने उनकी बातें सूनी। दुकानदारों को बताया गया। यह प्रशासनिक नहीं राज्य सरकार द्वारा लिया गया फैसला है।
हमारा कार्य शासनादेश का पालन करना है। वहीं व्यवसायी यह कह रहे थे। सरकार पूरी व्यवस्था को ठप कर अपनी वाली कर रही है। इससे हमारे व्यवसायी पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमारी मांगों पर प्रशासन व सरकार ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो इसका जबरदस्त विरोध होगा। धरने में फादर मिश्रा, बबलुू पांडेय, लल्लु श्रीवास्तव, शिंटू सिंह समेत शहर के सभी प्रमुख भवन निर्माण व्यवसायी उपस्थित रहे।