संदीप पौंड्रिक ने लिया बियाडा की भूमि का जायजा, बाउंड्री का आदेश

0
1285

-उद्योग से जुड़ी योजनओं की हुई समीक्षा, रोजगार ऋण पर जोर
बक्सर खबर। राज्य के अपर सचिव उद्योग विभाग संदीप पौंड्रिक ने गुरुवार को बक्सर का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक की। साथ ही केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के तहत रोजगार परक ऋण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इसके अलावा वे नावानगर प्रखंड मुख्यालय के पास स्थित बियाडा की जमीन देखने भी गए। जिसको लेकर कुछ लोगों ने अडंगा खड़ा कर रखा है। उन्होंने इसकी चारदीवारी खड़ी करने का निर्देश दिया। पूछने पर यह जानकारी जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग की भूमि किसी को हस्तान्तरित नहीं हुई हैं वह विभाग के पूर्ण स्वामित्व में है। नावानगर प्रखंड के पास ही इथनौल फैक्ट्री बन रही है। सचिव ने उसका भी जायजा लिया और कार्य को समय से पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं जनसंपर्क विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार समाहणालय की बैठक में संदीप पौंड्रिक ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 2, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्ययम उन्नयन योजना की समीक्षा की और बैंकों को लक्ष्य के अनुरूप, नियमानुसार, ससमय आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

नावानगर में बियाडा की भूमि का निरीक्षण करने पहुंचे

मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा उद्यमी योजनाः-
बक्सर खबर। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सूक्ष्म एवं लघु उद्योग को बढ़ावा देने तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिला एवं युवा के युवक एवं युवतियों को उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करने एवं रोजगार सृजन तथा राज्य के आर्थिक विकास को गति देने के उद्देश्य से यह योजना चलायी जा रही है। जिसमें कुल परियोजना राशि का 50 प्रतिशत अनुदान एवं 50 प्रतिशत ब्याज मुक्त ऋण (सिर्फ युवा उद्यमी योजना में 1 प्रतिशत ब्याज) देने का प्रावधान है। ऋण की वापसी अंतिम किस्त की पीविमुक्ति के एक वर्ष के उपरांत 84 मासिक किस्तों में करने का प्रावधान है। इससे भी युवाओं को जोड़ने सलाह उन्होंने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here