‌‌‌हत्या के मामले में संदीप यादव दिया गया दोषी करार

0
1587

-पन्द्रह दिसम्बर को आठ के खिलाफ आएगा फैसला
बक्सर खबर। हत्या के मामले में न्यायालय ने आठ लोगों को दोषी करार दिया है। इनमें चर्चित अपराधी संदीप यादव भी शामिल है। न्यायालय ने गुरुवार को मनमोहन यादव हत्या कांड में सुनवाई के दौरान कहा कि कुल आठ लोग दोषी करार दिए गए हैं। साथ ही तीन लोगों को बरी कर दिया गया है। जिनमें प्रदीप केशरी, राम प्रवेश सिंह व एक अन्य युवक शामिल है। जबकि दोषी करार दिया गया सोनू वर्मा नाम का आरोपी फरार है।

लेकिन, उसकी सजा भी तय कर दी गई हैं। इसकी जानकारी देते हुए लोग अभियोजक त्रिलोकी मोहन ने बताया कि पांच सितम्बर को पांडेयपट्टी रेलवे गुमटी पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने मिलकर दिनदहाड़े मनमोहन यादव की हत्या कर दी थी। इस मामले में अपराधी संदीप यादव, कृष्णा यादव, धीरज कमकर, आलोक ठाकुर, श्रीमननारायण, बबलु पाठक, चंदन सिंह के खिलाफ आरोपी सिद्ध हो गया है। गुरुवार को सुनवाई के बाद इन सभी को जेल भेज दिया गया। अब 15 दिसम्बर को इस मामले की सुनवाई करने वाले अपर जिला व सत्र न्यायाधीश अष्टम आशुतोष कुमार सिंह फैसला सुनाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here