गलियों में संघ के स्वयंसेवकों ने किया मातृभूमि का जयगान  

0
217

-गांधी व शास्त्री जी के जयंती उत्सव के पूर्व आयोजित हुआ कार्यक्रम
बक्सर खबर। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के पूर्व दिवस के अवसर पर संघ के स्वयंसेवकों ने शहर में संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एक विशेष बात यह देखने को मिली कि मुख्य सड़कों से निकलकर स्वयंसेवकों की टोली गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान स्वयं सेवक “मातृभूमि गान से गूंजता रहे गगन , स्नेह नीर से सदा फूलते रहे सुमन “, “देश के बहादुरो जागो जयातुरो” ,” जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान है इसके वास्ते ये तन है मन है और प्राण है ” ऐसे संघ गीतों को गाते हुए चल रहे थे।

संचलन बंगाली टोला के पानी टंकी से निकल कर गोला बाजार होते हुए अस्पताल रोड़, सोहनी पट्टी ,गौरीशंकर मंदिर,  पुस्तकालय रोड़, पी पी रोड़, ठठेरी बाजार होते हुए पुन: पानी टंकी पहुंचा। संचलन के दरम्यान विभिन्न स्थानों पर घर की छतों से पुष्प वर्षा एवं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। संचलन के उपरांत यह बताया गया कि संघ 2025 में सौ वर्ष पूरे कर रहा है। इसे शताब्दी वर्ष के रुप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी को अभी से लग जाना है।

कार्यक्रम में नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा, शाखा कार्यवाह अवनींद्र कुमार, हीरालाल वर्मा, अवधेश पांडे, विनोद उपाध्याय, दिलीप वर्मा, राजेश प्रताप सिंह, ईश्वर चंद्र केशरी, अविनाश कुमार, मोहन वर्मा, नागेंद्र प्रसाद, प्रकाश कुंवर, गौरव कुमार, आलोक पांडे, ओम प्रकाश गुप्ता ,पिंटू चौरसिया, नागेंद्र प्रसाद, अनूप वर्मा, निशांत कुमार, यतींद्र चौबे, कन्हैया पाठक, मुकेश खरवार, अतुल मोहन, भारत पांडे, भोला केसरी, गुप्तेश्वर केसरी, रामबाबू जायसवाल, नंद जी केशरी, मदन जी दुबे, अंकित, कौशल, रतन, शिवम, हिमांशु, प्रिंस, विकास, मनमीत समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। स्वागत करने वालों में राकेश महतो, विजय राजभर, मनोज कुमार, शशि भूषण चौधरी, हीरो जैक्शन, गोविंद प्रजापति, गुलाब वर्मा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here