संजीत के लिए सहायता राशि का संग्रह करेंगे पत्रकार व समाजसेवी

0
561

बक्सर खबर। प्रभात खबर के संवाददाता संजीत उपाध्याय अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार की रात आरा जिला के रामानंद तिवारी हाल्ट पर उनकी हादसे में मौत हो गई। महज चौतीस वर्ष के अपने युवा साथी को े श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को शहीद स्मारक कवलदह पोखर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रख जगत पिता से प्रार्थना की। साथ ही यह सामूहिक निर्णय लिया गया। पांच अगस्त अर्थात आने वाले रविवार को सहायता सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह कार्यक्रम किसी पत्रकार संगठन अथवा सामाजिक संगठन के बैनर तले नहीं होगा। इसका एकमात्र सीधा लक्ष्य होगा अपने साथी के लिए सहायता एकत्र करना।

सभी समागत लोगों से आग्रह किया गया। वे आज से ही इस अभियान में जुट जाए। सहायता कार्यक्रम में सामाजिक, राजनीतिक, व्यवसायिक, शिक्षण संस्थान, नेता, मंत्री, विधायक, अधिकारी सभी को बुलाया जाए। पत्रकार समाज के हर वर्ग के काम आते हैं। आज हमें एक साथी के लिए सबसे मदद की दरकार है। ताकि उसकी बेवा पत्नी और बच्चे की मदद की जा सके। बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश ने कहा आज हम संगठन व वैचारिक भेदभाव को भुल कर साथ आएं। जरुरत पड़े तो भीक्षाटन करें। लेकिन, एक साथी का परिवर मुसीबत है तो उसकी मदद जरुर करें। सभी ने इस पर सहमती जताई।

संजीत को श्रद्धांजलि देते साथी पत्रकार व समाजसेवी

आज सोमवार की शोक सभा में बक्सर पत्रकार संघ के संरक्षक रामइकबाल ठाकुर व बबलू उपाध्याय, सचिव रवि मिश्रा, महासचिव मुस्ताक हुसैन, उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह, रामजी सिंह, राजेश, पवन, दैनिक भास्कर से मंगलेश तिवारी, रविशंकर श्रीवास्तव, नवीन पाठक, अजय मिश्रा, राजू ठाकुर, प्रभात खबर से प्रहलाद, न्यूज एटीन से पुष्पराज, ई टीवी से उमेश पांडेय, जागरण से शंकर वर्मा, धीरज कुमार पीटीएन, पिंटू सिंघानिया, हिन्दुस्तान से धर्मेन्द्र पाठक, बक्सर खबर से कपिन्द्र किशोर, संजय उपाध्याय एबीपी न्यूज के अलावा पिंटू सिंघानिया, प्रो. कमल बिहारी सिंह आदि लोग शामिल हुए। वहीं ओंकार मिश्रा, केके उपाध्याय, चुन्नू चौबे, गोल्डी, दिनेश ठाकुर, विनीत मिश्रा, दिनेश राय, वरुन सिंह आदि ने संदेश भेजकर अपनी सहमती जताई। सभी ने कहा रविवार के सहायता कार्यक्रम को हर तरह से सफल बनाना है। सामाजिक स्तर पर इस कार्यक्रम का नेतृत्व रामजी सिंह को सौंपा गया। उनसे आग्रह किया गया वे अपने स्तर आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here