नगर परिषद के बाहर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन

0
129

-11 सूत्री मांगों के समर्थन में पिछले पांच दिन से हैं हड़ताल पर
बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। हालांकि वे पिछले पांच दिनों से हड़ताल पर हैं। जिसे कुछ राजनीतिक दल समर्थन दे रहे हैं। सूचना के अनुसार बुधवार को प्रदर्शन के पूर्व इन लोगों ने पूरे शहर में जुलूस निकाल अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। जिसका नेतृत्व यूनियन के अध्यक्ष सुकर राम, सचिव शंकर तिवारी और कोषाध्यक्ष भगवान दास ने किया। अंत में नगर परिषद कार्यालय के समक्ष सभा की गई। आंदोलन के समर्थन में माले नेता संजय शर्मा ने कहा कि सरकार इनकी ग्यारह सूत्री मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उसे पूरा करे।

नगर परिषद में प्रतिमाह लगभग 46 लाख रुपए आता है। जबकि सफाई कर्मियों की संख्या 170 के आसपास है। जिनके वेतन में लगभग 17 लाख रुपए खर्च होते है। बाकी रुपये का क्या होता है? इस दौरान दीपक, ऋषि, रूपक, सरोज, बिनोद, संजय यादव, अजय पासवान, सुखराम मुसहर, ईश्वर मुसहर, मनु मुसहर, राजेश, लखी पासवान, जीतन राम, कृष्णा डोम, रमिया, मनी डोम, शीला, रमिया, चंपा, रिकी, लाखो, शोभा, लक्ष्मी सहित अनेक सफाईकर्मियों मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here