‌‌‌धर्म की जय हो के जय घोष के साथ संपन्न हुआ संत सम्मेलन

0
135

-लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहूति में शामिल हुए लाखों लोग
बक्सर खबर। जिले के धनसोई थाना से सटे खरवनियां गांव में चल रहा लक्ष्मीनारायण महायज्ञ बुधवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन प्रसाद ग्रहण करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे।

कांची के पधारे गादी स्वामी जी का अभिनंद करते स्वामी जी

देश में महान सन्यासी संत पूज्य जीयर स्वामी जी द्वारा आयोजित वैष्णव सम्मेलन में देश के सभी राज्यों से संत महात्मा पहुंचे थे। सभी ने एक स्वर में कहा। जिस तरह सारी नदियां बहकर सागर में मिलती हैं। उसी तरह सारे संप्रदाय नारायण में समाहित होते हैं। भगवत आराधना ही जीवन की सदगति है।

कार्यक्रम के दौरान उमड़ा जनसैलाब

पूज्य जीयर स्वामी जी ने कहा कि वैदिक सनातन परंपरा को आगे बढ़ाने की सीख हमें जो पूर्वजों से मिली है। हम उसी को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन, सबके सौहार्द के साथ। हमें इसका ध्यान रखना होगा। हमारे आचरण से किसी को ठेस नहीं लगे। सम्मेलन के दौरान बेलूर मठ कोलकत्ता, स्वामी नारायण संप्रदाय गुजरात, रामकृष्ण मिशन समेत राजस्थान, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत के अनेक संत कार्यक्रम में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here