बक्सर खबर। पर्व खुशहाली एवं समृद्धि का प्रतीक होते हैं। हर त्योहार की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं। हमें उनसे मिलने वाली सीख के प्रति ध्यान देना चाहिए। आस्था यह बताती है, हमारा लक्ष्य क्या होना चाहिए। लेकिन हम पर्व-त्योहार के में छुपे प्रासंगिकता पर ध्यान नहीं देते। उन्हें झुठला देते हैं। इसका संदेश देते हुए उड़ान संस्था से जुड़े युवा छात्रों के समुह ने आज इसकी तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने गरीब बस्ती के छात्रों के बीच पुस्तक, कॉपी और कलम का वितरण किया। उनका साथ देने शिक्षा विभाग के डीपीओ प्रदीप कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। दो माह के अंदर स्कूलों में परीक्षा होगी। नए बच्चों का दाखिला शुरू होगा। आप अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में भेजें। इस दौरान उड़ान से जुड़े सूर्य, मनोज चौरसिया, विंध्यवासिनी, राजू, अभिजीत आदि मौजूद थे।