-स्टेशन पर स्टॉल लगा दूध व बिस्कीट का किया वितरण
बक्सर खबर। वीर बाल दिवस के मौके पर सरदार भाइयों ने शुक्रवार को स्टेशन के समीप दूध व बिस्कुट का वितरण किया। संध्या वेला में आने-जाने वाले लोगों और भूखों के मध्य घंटो इसका वितरण किया गया। इस कार्य में पवन दीप सिंह, अमनदीप, इन्द्रा सिंह, अवतार सिंह, नानक सिंह आदि शामिल थे। इन लोगों ने मनोयोग से लोगों की सेवा की।
पूछने पर इन लोगों ने बताया वैसे तो 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाता है। क्योंकि इसी तिथि को दसवें गुरु गोविंद सिंह के दो बेटे बलिदान हो गए थे। उन्हें धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जा रहा था। नहीं तो दीवार में चुनवा देने की बात कही गई। लेकिन, बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह साहब ने अपना बलिदान दे दिया। उनकी याद में ही वीर बाल दिवस मनाया जाता है।