सारिमपुर में हिंसक संघर्ष, दर्जनभर घायल

0
1542

बक्सर खबर । शहर के सटे सारिमपुर इलाके में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जमीन को लेकर हुए घमासान में जब दोनों तरफ से कई लोग लहूलुहान हो गए तब विवाद थमा। एक पक्ष के बुखरान और दूसरे तरफ से रशीद ने मुकदमा दर्ज कराया है। पहले पक्ष के 13 एवं दूसरे ने सात को नामजद किया है।

दोनों पक्ष के घायलों के बयान पर औद्योगिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। सभी घायलों को वहां से उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया इनके बीच लंबे समय से जमीन का विवाद है। शनिवार की सुबह दस बजे के लगभग यह सभी आपस में टकरा गए। जिसमें बुखरान और रशीद को गंभीर चोटें आई हैं।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here