‌‌‌सरपंच व पंचों ने दिया प्रखंड कार्यालय पर धरना

0
207

-अपने अधिकारों के लिए शुरू किया संघर्ष, पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बक्सर खबर। अधिकारों का हनन और सुविधा की कमी से नाराज सरपंच, उप सरपंच व पंचों ने मंगलवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया। एक दिवसीय कार्यक्रम की अध्यक्षता छतनवार पंचायत के सरपंच जनार्दन सिंह व संचालन उपेन्द्र यादव ने किया। अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि ग्राम कचहरी एक ऐसा माध्यम है। जो स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान करती है।

लेकिन, हमारी बराबर उपेक्षा हो रही है। न तो अधिकार मिल रहा है व सुविधाएं। अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो आगे और जोरदार प्रदर्शन होगा। यह सिलसिला सभी प्रखंड मुख्यालयों पर चल रहा है। आगे प्रदेश स्तर पर विरोध शुरू होगा। धरने के दौरान सोनी देवी, लालमुनी देवी, रुकमणी देवी, ददन यादव, सोमेश्वर नाथ सिंह, संतोष कुमार, उमाशंकर, दशरथ, लाली राम, निर्मल कुमार, शिवसागर सिंह, सोनू कुमार, त्रिभुवन चौधरी, अभिषेक व संतोष आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here